Video Detail:अमरोह शहर के कैलसा रोड स्थित आर. दयाल लिटिल एंजेल्स अकादमी में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 20.03.2023 (सोमवार) को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती शशि जैन उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आरंभ अतिथिगण द्वारा फाउंडर ऑफ़ बाल भारती एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी और बी. आर. आर. डी. स्व. श्री रामेश्वर दयाल के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। तथा सरस्वती वंदना के साथ सरस्वती को नमन करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कक्षा चार की छात्रा आस्था भारद्वाज के द्वारा स्व. श्री रामेश्वर दयाल को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर विधार्थियों के रंगारंग प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। कक्षा नर्सरी के विधार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। यूकेजी के छात्र—छात्राओं ने स्कूल का बस्ता प्रस्तुति देकर स्कूल के महत्त्व को समझने का प्रयास किया। कक्षा I से III ke छात्र — छात्राओं ने सोशल मीडिया की स्किट प्रस्तुत की। जिसमे उन्होंने सोशल मीडिया से आज की पीढ़ी पर पड़ने वाले प्रभाव को दर्शाया कि किस तरह सोशल मीडिया से जुड़कर हम लोग समाज व परिवार से दूर होते जा रहे हैं। IV और V के विधार्थियों ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए जागरूक होने का आदेश दिया। VI se VIII के छात्र—छात्राओं ने गणित की समसायों से जुड़ी प्रस्तुति देकर सभी को बचपन की याद दिला दी, कि किस तरह गणित के पेपर से बच्चे डर जाते हैं। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 8 की छात्राओं जैस्मीन और ज़ुनैरा द्वारा किया गया।
स्कूल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया इसी के साथ अन्य पुरस्कार जैसे स्टूडेंट ऑफ द ईयर — कनिका यादव (VIII), टॉपर ऑफ द स्कूल —आदित्य कुशवाहा (जूनियर) ,अर्पित माथुर (सीनियर), हाईएस्ट अटेंडेंस, क्लीनलीनेस और पर्सनैलिटी एंड डेवलपमेंट पुरस्कार भी दिए गए।
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती हर्षिता चौधरी ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्य अतिथि को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।इस मौके पर विद्यालय की ऑफ़ बाल भारती एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमती मृदुला दयाल और प्रबंधक श्री अजय दयाल उपस्थित रहे साथ ही सभी स्टाफ भी मौजूद रहा।