|
 |
 |
|
 |
विकास खंडो, मंडियों आदि में आयोजित की गयी किसान मेला व गोष्ठी |
 |
News Date : |
25.12.2020 |
Repoter Name : |
Nadeem Siddiqui |
News Detail: |
अमरोहा सू0वि0) 25 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती आज जनपद में सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया। जनपद के सभी विकास खण्डों, मण्डी समितियों सहकारी बैंक के विभिन्न शाखाओं में कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा किसानो के साथ संवाद स्थापित किया गया एवं उन्हे सम्बोधित किया गया, जिसका लाईव प्रसारण एलईडी के माध्यम से सभी आयोजन स्थलों पर किया गया, जिसके माध्यम से कृषक गण रुबरु हुए। कार्यक्रम शुरुवात प्रभारी मंत्री श्री विजय कश्यप ने सिख नारंगपुर इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम पहुँच कर कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की तथा मंत्री जी सहित जिलाधिकारी उमेश मिश्र ब्रजेश चौधरी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्र शेखर शुक्ल आदि के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0श्री अटल जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
जनपद के प्रभारी मंत्री श्री विजय कश्यप जी द्वारा विकास खण्ड जोया के सिख नारंगपुर इण्टर कॉलेज परिसर में, आयोजित इस कार्यक्रम में सिरकत किये। इसी प्रकार अमरोहा के किसान इण्टर कॉलेज बादशाह पुर मुख्य अतिथि के रूप में सरिता चौधरी धनोरा में विकास खण्ड परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष राजेश सैनी गजरौला के रमाबाई अंबेडकर महा विद्यालय मैदान गजरौला में राजीव तरारा जी हसनपुर में कमाल पैलेस हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़क बंसी व गंगेश्वरी में विकास खण्ड परिसर में हरि सिंह ढिल्लों प्रतिभाग किए और कार्यक्रम में पहुंच कर किसानों को संबोधित किया तथा उपस्थित किसानों ने प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए संदेश को लाइव प्रसारण के माध्यम से देखा ।
प्रभारी मंत्री श्री विजय कश्यप ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री स्व0श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की संकल्पना थी कि गांव किसान समृद्धशाली होगा,तो किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा तथा देश मजबूत होगा। उनकी मान्यता थी कि गांव-गांव सड़कें बने तो किसान मंडियों से जुडेगें और उन्हे इसके माध्यम से जानकारी भी मिलेगी, जिसके लिये उन्होने स्वर्णीम चतुर्भुज योजना को लाया। इसके तहत प्रधानमंत्री सड़क ग्रामीण योजना को लागू कराया ताकि किसान अपनी उपज को मंडियों व अन्य जगहो पर जहां उन्हे उचित दाम मिले बेच सके। सडके बनायी गयी, जिससे अब सभी गांव सड़को से जुडे। इसके माध्यम से किसान अपनी उपज को कही ले जाकर बेच सकेगें। श्री अटल जी के संकल्पना को साकार करते हुए मा0 प्रधानमंत्री जी किसानो के हित में अनेक योजनायें संचालित कर किसानो की आय को दोगुना करने के लिये प्रयासरत है। पहले मंडियों में आवाजाही के लिये शुल्क देना पडता था, अब इस शुल्क को काफी कम कर दिया गया है किसान मंडियों सहित अपने उपज को देश के किसी भी कोने में,जँहा उन्हे अधिक मूल्य मिले बेच सकेगें। उन्होने कृषकों से अपेक्षा करते हुए कहा कि वे पारम्परिक खेती के अतिरिक्त नगदी खेती सहित कृषि के विशेष आयामो को अपने खेती में शामिल करें, जिससे उनकी आय बढेगी। सरकार किसानो को समृद्धि, खुशहाली एवं आय बढोत्तरी के लिये कृत संकल्पित है।
जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्र ने कहा कि किसानो के खाते में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के तहत एक वर्ष में 2 हजार रुपये की तीन किस्तें कुल 6 हजार रुपये भेजी जाती है। सभी विकास खण्ड में प्रधानमंत्री जी के संवाद को सुनने के लिए सूचना विभाग द्वारा led की व्यवस्था की गयी थी जिसका लाइव प्रसारण सभी किसानों को दिखाया गया।
इस अवसर पर ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अमरोहा जिला विकास अधिकारी परियोजना खण्ड विकास अधिकारी हसनपुर धनौरा अमरोहा हसनपुर गजरौला गंगेश्वरी जोया उप निदेशक कृषि , सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
|
|
|
|
 |
|
|
|
|
|
|
|