|
 |
 |
|
 |
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर "सद्भावना एवार्ड |
 |
News Date : |
26.01.20221 |
Repoter Name : |
Nadeem Siddiqui |
News Detail: |
अमरोहा। मुस्लिम कमेटी अमरोहा (रजि०) की ओर से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर "सद्भावना एवार्ड कार्यक्रम" मुस्लिम कमेटी के कैंप ऑफिस लकड़ा चौराहा, बिजनौर रोड, अमरोहा पर आयोजित किया गया।
प्रोग्राम का आग़ाज़ हाफ़िज़ शमीम अमरोहवी साहब ने तिलावत कलामे पाक से किया।
जनाब ज़ुबैर इब्ने सैफी व अनस मिर्ज़ा ने कोमी तराना पेश किया व अंत में राष्ट्रगान के बाद प्रोग्राम का समापन हुआ।
प्रोग्राम की अध्यक्षता हाजी नसीम खान व संचालन मंसूर अहमद एड0 ने किया।
प्रोग्राम की सरपरस्ती शहर इमाम हज़रत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अफफान साहब मंसूरपूरी ने की।
प्रोग्राम में हाजी परवेज़ अली (सदस्य विधान परिषद / एम एल सी) मुख्य अतिथि के रूप में एवं डॉ दीप गोयल, डॉ अनवर खान, डॉ सिराजउद्दीन हाशमी, डॉ नाशिर नक्वी, श्री अनिल स्वरूप टंडन, हाजी नासिर सिद्दीकी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुस्लिम कमेटी अमरोहा ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथयों को व समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा देने वाले अनेकों महानुभवों को "सद्भावना एवार्ड 2021" देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले सामाजिक संगठन / व्यक्ति - अमरोहा फाउंडेशन, धार्मिक रामडोल कमेटी, अंजुमन तहफ्फुज ए अजादरी, रजाकाराने हुसैनी, फ्रेंड्स ऑफ अमरोहा ग्रुप, धार्मिक रामलीला कमेटी, उर्दू अदब सोसायटी व डॉ जमशेद कमाल, आदिल अब्बासी, डॉ शकील फारुक, डॉ सुहैल मिर्ज़ा, डॉ अताउल्लाह, डॉ मुशीर शफात, तोसीफ हसन नकवी, इब्राहिम मंसूरी एवं अमरोहा के समस्त समाचार पत्र / न्यूज चैनल आदि रहे।
प्रोग्राम के सरपरस्त मुफ्ती मोहम्मद अफफान साहब ने कहा कि आज हम जिस आज़ाद फिज़ाओं मे सांस ले रहे है, ये हमारे पूर्वजों की कुर्बानी की देन है, इस देश को आज़ाद करवाने मे सभी धर्मो / सर्व समाज के आज़ादी के मतवालों ने शहीद होकर अपना योगदान किया।
मुख्य अतिथि हाजी परवेज़ अली ने कहा कि मुस्लिम कमेटी ने सद्भावना अवार्ड देने का एक अच्छा क़दम उठाया है, इससे समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालो की हौसला अफजाई होगी तथा अन्य लोग भी इससे प्रेरणा लेकर समाज के हित के लिए अच्छे काम करेंगे।
प्रोग्राम में हाजी खुरशीद अनवर, सरताज आलम मंसूरी, हरी सिंह मौर्य, अब्दुल कय्यूम रायनी, इकरार अंसारी, फहीम शाहनवाज, क़मर नकवी, यासिर अंसारी एड0, विशाल गोयल, कुवर विनीत अग्रवाल, ई0 दानिश अली, डॉ नजम उन्नबी, नदीम सिद्दीकी, मुराद आरिफ एड0, इकराम ज़ैदी, मो0 अहमद ज़ैदी, अली इमाम रिज़वी, फ़िरदौस आलम तबस्सुम, फरमान हैदर आदि मौजूद रहे। |
|
|
|
 |
|
|
|
|
|
|
|