लखनऊ में श्रेष्ठ यूपी रत्न से नवाजे गए अमरोहा के सहायक आयुक्त जीएसटी
Award-पुरस्कार
By : Nadeem:29/10/2022
लखनऊ में श्रेष्ठ यूपी रत्न से नवाजे गए अमरोहा के सहायक आयुक्त जीएसटीशिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने और एक सौ से अधिक विद्यार्थियों को शैक्षिक व आर्थिक सहायता प्रदान कर कामयाबी की सीढ़ी पर चढ़ाने वाले अमरोहा के सहायक आयुक्त जीएसटी जेपी शुक्ला को श्रेष्ठ यूपी रत्न से सम्मानित किया गया। उनको यह पुरस्कार डिप्टी सीएम डॉ. ब्रजेश पाठक, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं देवरिया सांसद रमा पति राम त्रिपाठी ने दिया।जेपी शुक्ला मूलरूप से प्रतापगढ़ की पट्टी तहसील क्षेत्र निवासी हैं। ग्रामीण अंचलों में पढ़ाई करने के बाद वह प्रयागराज आ गए। यहां से स्नातक किया। कई बार असफल होने और कड़े संघर्ष के बाद उन्होंने पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की। उनको सहायक आयुक्त जीएसटी के पद पर तैनाती मिली। इस समय वह अमरोहा जिले में तैनात हैं और गजरौला इकाई के सचल दल प्रभारी हैं। सरकारी नौकरी के साथ-साथ वह आर्थिक समस्या से जूझ रहे और नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं। उनके प्रोत्साहन और आर्थिक मदद के कारण करीब एक सौ युवा अपनी मंजिल तक पहुंच गए। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उनका चयन श्रेष्ठ यूपी रत्न के लिए किया गया।