कैलसा रोड अब नफीस अब्बासी रोड के नाम से जाना जायगा
Award-पुरस्कार
By : Nadeem Siddqui:30.OCT 2022
आज दिनाँक 30/10/2022 कैलसा रोड अमरोहा को श्री नफ़ीस अब्बासी रोड के नाम से करने के उपलक्ष में उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती शशि जैन साहिबा अध्यक्षा नगर पालिका परिषद अमरोहा श्री फ़िरोज़ कमाल अब्बासी साहब अध्यक्ष अब्बासी एजुकेशन ग्रुप एवं डॉ० बृजेश कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अमरोहा के कर कमलों द्वारा किया गया इस उपलक्ष में नायाब अब्बासी डिग्री कॉलेज में विचार घोष्ठी रखी गयी इसमें कार्यक्रम का संचालन डॉ० महताब अमरोहवी ने और अध्यक्षता सैय्यद महबूब ज़ैदी साहब ने की मुख्य अतिथि श्रीमती शशि जैन साहिबा अध्यक्षा नगर पालिका परिषद अमरोहा,सरदार गुरिंदर सिंह ढिल्लों ब्लॉक प्रमुख अमरोहा,सरताज आलम मंसूरी अध्यक्ष मुस्लिम कमेटी अमरोहा,प्रो० नाशिर नक़वी डॉ० फैज़ान महबूब ज़ैदी,सभासद पति सैय्यद क़मर नक़वी मुबीन अहमद सिद्दीक़ी, दानिश इंजी०ख़ुर्रम हसन रिज़्वी इंजी० डॉ० मिस्बाह अमरोहवी इक़बाल ख़ाँ ने अपने विचार रखे और श्री नफ़ीस अब्बास साहब के सामाजिक योगदानों पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के समापन पर नायाब अब्बासी डिग्री कॉलेज की सहसंस्थापक मोहतरमा नायाब अब्बासी साहिबा और अब्बासी एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष फ़िरोज़ कमाल अब्बासी साहब ने अपने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया