Advertisement -विज्ञापन
AMP Audio Component
"Chalte Chalte Yun Hi Koi" - Mera Karma and Dharma-Song
विद्यार्थियों की भागीदारी से बनेगा “विकसित भारत @2047” का रोडमैप | वेंकेटेश्वर विश्वविद्यालय अमरोहा में संकल्प कार्यशाला आयोजित
AI, Robotics, Startups और संस्कृत – छात्रों ने रखा अनोखा विज़न 2047
✍️ Report By: Nadeem Siddiqui, AmrohaOnline.com
अमरोहा, 12 सितम्बर 2025।
प्रदेश सरकार के “समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश @2047” संकल्प के तहत वेंकेटेश्वर विश्वविद्यालय अमरोहा में संकल्प कार्यशाला एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, तकनीकी विकास और स्टार्टअप संस्कृति को लेकर अपने नवाचारपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि एवं नोडल अधिकारी आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
छात्रों ने कहा कि –
हमें जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बनना होगा।
AI, Robotics और Data Science जैसे आधुनिक तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए।
शिक्षा केवल थ्योरी आधारित न होकर प्रैक्टिकल नॉलेज पर केंद्रित हो।
नैतिक शिक्षा, भारतीय संस्कृति व संस्कृत को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।
स्टार्टअप, औद्योगिक भ्रमण और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा मिले।
कन्या गुरुकुल की छात्राओं ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश के लिए शिक्षा के साथ सुरक्षा और आत्मनिर्भरता पर भी ध्यान देना आवश्यक है।
डॉ. बलकार सिंह ने कहा कि छात्रों व प्रबुद्धजनों द्वारा दिए गए सभी सुझाव संकलित कर शासन को भेजे जाएंगे और उन्हीं के आधार पर उत्तर प्रदेश विज़न डॉक्यूमेंट 2047 तैयार होगा।
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि युवा ही 2047 तक विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश का सपना साकार करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य पर ध्यान देने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर प्रबुद्धजनों ने भी शिक्षा में सुधार, स्टार्टअप, इंडस्ट्री बेस इंटर्नशिप और स्कूलों में मॉक ड्रिल जैसे सुझाव दिए।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. प्रवेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. मोनिका सिंह सहित कई अधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाचार्य और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
Amroha News, Venkateshwara University Amroha, Developed India 2047, Uttar Pradesh Vision Document, Samarth Uttar Pradesh, Amroha Education News, Education Workshop Amroha, Students Suggestions UP 2047, Amroha University Updates, Yogiadityanath Vision 2047, Developed Uttar Pradesh 2047, AmrohaOnline News
"Chalte Chalte Yun Hi Koi" - Mera Karma and Dharma-Song