पिछले ग्यारह वर्षो में 3300 कन्याओं का विवाह करवाने के उपरांत समाज सेवी निर्तमान सांसद चौधरी कवर सिंह तनवर ने इस बार अमरोहा में आयोजित कराया 151 कन्याओं का भव्य सामूहिक विवाह समारोह वर वधु पक्ष से हजारों बाराती हुए शामिल
लजीज जायकेदार भोजन से स्वागत
,नव विवाहित कन्याओं को दिया नई ग्रहस्थी बसाने का सभी सामान
ऐसा बहुत ही कम देखने को मिला जब किसी सामूहिक विवाह समारोह समरोह में आयोजकों ने वर और वधू पक्ष वालो को अपनी और से तीन तीन सौ निमंत्रण कार्ड भी खुद छपवा कर दिए हो जिससे वो अपने मित्रो रिश्तेदारों को इन्वाइट कर सके, इस सामूहिक विवाह समरोह का नजारा किसी फेस्टिवल जैसा लग रहा हो, लेकिन अमरोहा के निर्वतमान सांसद, समाजसेवी, दानवीर कवर सिंह तनवर द्वारा यहां 151 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह का नजारा कुछ ऐसा ही था, गाजे बाजे के साथ दूल्हे के साथ बाराती आए तो कन्या पक्ष वालों के परिवार के सदस्यो के साथ साथ कवर सिंह तनवर ने समारोह में हजारों बारातियों का ह्रदय से स्वागत किया। इस शुभ अवसर पर इस लोकसभा क्षेत्र के अनेक ग्राम प्रधान, और सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ता भी बारातियों का स्वागत करने के लिए समारोह स्थल पर पहले से मोजूद थे।
समारोह में आए हजारों बारातियों का स्वागत करते हुए निर्तमान सांसद और समाज सेवी चौधरी कवर सिंह तनवर ने कहा कि अमरोहा लोकसभा मेरा अपना परिवार है, मैं अपने इस परिवार के साथ हर सुख -दुःख में हूं और हमेशा खड़ा रहूँगा,
जब तक मेरे शरीर में प्राण है मैं उस वक्त तक अमरोहा लोकसभा क्षेत्र की सेवा करता रहूँगा!आप ने मुझे और मेरे पुत्र ललित कवर को अपना आशीर्वाद दिया है, आशा करता हूं कि आप का यह प्यार हमेशा बना रहेगा, मैं आज फिर आपसे कहता हूं की मेरे घर के दरवाज़े अमरोहा क्षेत्रवासियो के लिए चौबीस घंटे खुले है मैं और मेरा पुत्र भी आप की सेवा में हर पल मौजूद हैं ।
यहां हुए डेढ़ सौ से ज्यादा जोड़ों के विवाह समारोह में नव विवाहित जोड़े और उनके परिवार के सदस्य बार बार कवर सिंह तनवर जी का आभार व्यक्त करते हुए नजर आए तो मैने देखा की कुछ नव विवाहित जोड़ों की आंखों में खुशी के आंसू थे, मैने यहां मोजूद ज्वालापुर की पूजा से बात की तो उन्होंने कहा घर की हालत इतनी खराब थी कि माता पिता मेरी शादी की बात सोच कर ही घबरा जाते लेकिन कवर सिंह जी द्वारा आयोजित इस भव्य सामुहिक विवाह समारोह में मेरी शादी इतनी शानदार होगी यह तो सपने में भी नही सोचा था, अब भगवान जी से यही प्रार्थना करती हु कि तनवर जी का साया हम सब पर हमेशा बना रहे।
इसी समारोह में दुल्हन बनी कमला की मां शांति ने तनवर जी को आशीर्वाद और दिल से दुआएं देते हुए बताया मैने और इसके पिता ने कभी सपने में भी नही सोचा था कि कमला को अपना नया घर परिवार बसाने के लिए तनवर जी की और से , टीवी, बेड, रजाई, स्टील अलमारी, वाशिंग मशीन रसोई के सभी सामान के साथ साथ और भी बहुत सारा समान उपहार स्वरुप दिया गया।
वहीं पंडकी गांव की रहने वाली नरेश कुमार की दुल्हन बनी पुत्री लक्ष्मी ने कहा भगवान ने हम अमरोहा वासियों की सुनी और हमारा अपना हैं , हमारे हर दुख में साथ होता है, मेरी शादी का फंक्शन ऐसा होगा यह देख कर खुशी से आंखे गीली गई, अब राम जी से यही दुआ है कि मेरी बाकी बची उम्र भी तनवर जी को लग जाए
। भाजपा के एक सीनियर कार्यकर्ता दानिश मलिक ने कहा की कवर सिंह तनवर जी ने यहां के 151से ज्यादा कन्याओं के माता -पिता का बोझ हल्का कर दिया, यह सभी लोग अपनी अंतिम सांस तक निर्तमान सांसद चौधरी कवर सिंह तनवर जी को कभी नहीं भूलेंगे, इन सभी कन्याओं के पिता गरीब किसान हैं जिनके पास बहुत कम ज़मीन हें!हमारे घर के खर्चे बड़ी मुश्किल से चलते हैं, निर्तमान सांसद चौधरी कवर सिंह तनवर जी ने इन सब का विवाह अपने दम पर इस भव्य स्तर पर कराया है कि अमरोहा के हर नागरिक को अब तनवर जी पर गर्व है , इन सभी शादियों का इतना बड़ा बोझ उन्होने उठाया । फतेहपर गांव की ज्योति का विवाह भी इस समरोह में हुआ ज्योति के पिता किसान अमरजीत ने बताया मैने कभी सपने मैं भी नहीं सोचा था कि ऐसे धूम- धाम से मेरी बेटी की शादी होगी, मुझे तनवर जी ने शादी समारोह में अपने रिश्तेदारों को शमिल करने के लिए तीन सौ निमंत्रण कार्ड भी दिए जिससे मैने अपने सभी रिश्तेदारों के साथ साथ मित्रो और आस पास के लोगो को भी शादी में आने का न्यौता दिया ।निर्तमान समाज सेवी चौधरी कवर सिंह तनवर ने बारतियों के लिए बैंड -बाजा और दूल्हे के लिए घोड़ी तक का प्रबंध अपनी और से किया! अमरजीत कहते है जिन गरीब परिवारों से हम आते हैं हम ऐसे भव्य समारोह में अपने बेटे बेटी का विवाह कर पाएंगे ऐसा तो हम ने अपने सपने मैं भी नहीं सोच सकते थे! निर्तमान सांसद और समाज सेवी चौधरी कवर सिंह तनवर जैसा दानवीर व्यक्ति हमने आज तक नहीं देखा! और हम सभी निर्तमान सांसद चौधरी कवर सिंह तनवर का हर पल अपने तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं