नौगांवा सादात (अमरोहा)। अधिकारियों की मौजूदगी में नौगांवा सादात पुलिस ने छापेमारी कर नामचीन कंपनी का नकली नमक पकड़ा है। दो दुकानों से करीब चार सौ पैकेट बरामद हुए। पुलिस ने दो लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
नौगांवा सादात में देश की नामचीन कंपनी का नकली नमक की बिक्री का खेल चल रहा है। उसकी जानकारी डीआईपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के अधिकारियों को हुई उनके होश उड़ गए। कंपनी के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अजय कुमार निवासी 16 जे गोपाला टावर राजेंद्र प्लेस नई दिल्ली अपनी टीम के साथ नौगांवा सादात पहुंचे। यहां उन्होंने गोपनीय तरीके से दुकानों पर जांच पड़ताल की। इसके बाद उन्होंने थाने की पुलिस को साथ लेकर दुकानों पर छापेमारी की। सबसे पहले टीम शाकिर किराना स्टोर पर पहुंची। यहां से उन्होंने नकली नमक के तीन कट्टे बरामद किए। जिसमें एक-एक- किलो के 50-50 पैकेट भरे हुए थे। जबकि दूसरा छापा महबूब आलम किराना स्टोर पर मारा, यहां भी नकली नमक के पांच कट्टे बरामद हुए। दोनों दुकानों से बरामद कट्टों में करीब 400 पैकेट नकली नमक मिला इस दौरान पुलिस ने दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर दोनों दुकानदार नमक से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके। साथ ही नमक के पैकेट पर सीरियल नंबर और बैच नंबर गलत पाया गया। कंपनी अधिकारियों के मुताबिक असली नमक के पैकेट पर जेड टू अंकित होता है, जबकि नकली पर डीएल अंकित है। नमक का रंग भी बदला हुआ है। सीओ विजय कुमार राणा ने बताया कि मामले में शाकिर और इशान के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।