बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी और काठगोदाम संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को बहाल करने की मांग
Campaign-आंदोलन
By : Nadeem:5.12.2022
अमरोहा। अमरोहा दैनिक रेल यात्री समिति के पदाधिकारियों ने मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी और दिल्ली काठगोदाम संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को पुन: बहाल करने की मांग की है।
मिति के पदाधिकारी ने कहा कि बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस (14315-14316) और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (15035-15036) को कोहरे या अन्य कारणों इंटरसिटी एक्सप्रेस को 5 दिसंबर 2022 से अगले आदेश तक और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को 1 दिसंबर से सप्ताह में तीन दिन के लिए रद्द कर दिया गया है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कहा कि उन ट्रेन दोनों ट्रेनों से बरेली से नई दिल्ली एवं काठगोदाम से दिल्ली की ओर प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री और दैनिक यात्री सफर करते हैं। दोनों के न चलने से बरेली मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुर, पिलखुआ, गाजियाबाद आदि के हजारों यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। अन्य कोई संसाधन न होने के होने पर रेल ही एकमात्र साधन है। कुछ समय पहले राज्यरानी एक्सप्रेस (22 453-22454) को रद्द कर दिया गया था। जिसे उन्हें 3 दिसंबर 2022 से बाहाल कर दिया गया है। जिसका सभी यात्री स्वागत करते हैं और रेल प्रशासन का धन्यवाद करते हैं। लेकिन यात्रियों की परेशानी को ध्यान में रखकर दोनों ट्रेनों इंटरसिटी एक्सप्रेस को प्रतिदिन एवं संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को शुरू किया जाए। इस दौरान अभिषेक शर्मा, समर अब्बास, हैदर अली, मुजाहिद अली, रमेश कुमार, मनोज शर्मा, शाहनवाज मंसूरी, होशियार सिंह, मोहम्मद हाजी, बिलाल मोहम्मद, फारूक, मुकर्रम अली आदि मौजूद रहे।