2023 यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का पहली बार बदलेगा सिक्योरिटी कोड
Special News-विशेष समाचार
By : Nddeem:07/02/23
परीक्षाओं को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बोर्ड और पुलिस-प्रशासन काफी सतर्क है। उत्तर पुस्तिकाओं का रंग बदलने के साथ ही परीक्षार्थियों के लिए कॉपियों के हर पन्ने पर अनुक्रमांक के साथ ही उत्तर पुस्तिका क्रमांक लिखना भी अनिवार्य कर दिया है, जिससे उत्तर पुस्तिकाओं के पन्नों की बदलने की गुंजाइश खत्म हो जाएगी। हाईस्कूल अ लाल डार्क रंग और हाईस्कूल ब मैजेंटा पिंक डार्क रंग की होगी। वहीं इंटरमीडिएट की अ वायलेट डार्क रंग और ब ब्राउन डार्क रंग की उत्तर पुस्तिका दी जाएंगी। अभी तक इंटर की कॉपियों के ऊपर की लिखावट लाल और हाईस्कूल में हल्के नीले रंग से होती थी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी कोड हर कॉपी में लगा होगा। इससे कॉपियां नहीं बदली जा सकेंगी। कॉपियां सिली हुई देने की व्यवस्था की जा रही है। डीआईओएस ने बताया कि कॉपी के ऊपर अनुक्रमांक के साथ-साथ उत्तर पुस्तिकाओं की क्रमांक लिखने के पीछे बोर्ड की मंशा है कि कॉपियों के पन्नों के साथ-साथ पूरी कॉपियों के बदलने की जो शिकायत समय-समय पर मिलती थी, वह अब खत्म हो जाएगी।