दिल्ली समेत भारत के कई शहरों में अमरोहा में उगे गुलाब की बिक्री का जलवा
Special News-विशेष समाचार
By : Nadeem:09/02/2023
अमरोहा में ऊगा गुलाब अब दिल्ली समेत प्रदेश के कई शहरों में खुशबू बिखेर रहा है आम और सब्जी की प्रसिद्धि के बाद अमरोहा में ऊगा गुलाब का फूल भी पुरे भारत में अपनी पहचान बनने लगा है। वर्तमान में अमरोहा जनपद में लगभग 70 बीघा में गुलाब की खेती हो रही है।अमरोहा से सटे बंबूगढ़ गांव सब्जी की खेती के लिए पहचाना जाता है, लेकिन अब यहां एक-दो नहीं बल्कि 50 किसान गुलाब की खेती कर रहे हैं। करीब एक साल पहले एक किसान ने गुलाब की खेती की शुरूआत की थी, लेकिन अब गांव के एकाएक 50 किसान इस खेती से जुड़ चुके हैं। प्रतिदिन बिक्री के लिए कई क्विंटल गुलाब मुरादाबाद, बरेली, दिल्ली, बिजनौर के नूरपुर मंडी और अमरोहा शहर की फूलों की दुकानों पर सप्लाई किया जाता है।