13 से होगा रूट डायवर्जन, कांवड़ियों के लिए इंतजाम पूरे, हाईवे पर तैनात रहेगा पुलिस बल
Special News-विशेष समाचार
By : Nadeem:09/02/2023
अमरोहा में आगामी 18 फरवरी को मंदिर और शिवालयों में महाशिवरात्रि का मुख्य जलाभिषेक होगा। महाशिवरात्रि से करीब एक सप्ताह पहले से ही शिव भक्तों का अमरोहा की सीमा से गुजरना शुरू हो जाता है। सड़कों पर भीड़ उमड़ने लगती है। जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है।
कावड़ियों की संख्या बढ़ी तो आगामी 13 फरवरी से ही हाइवे पर रूट डायवर्जन किया जाएगा। जिसके चलते भारी वाहनों को बदले हुए मार्गों से निकाला जाएगा। साथ ही कावड़ियों के लिए हाइवे को भी वनवे किया जाएगा। क्योंकि अमरोहा से आसपास के कई जिलों के कावड़िए होकर गुजरते हैं।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। नेशनल हाईवे से लेकर धार्मिक स्थलों पर चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जाएंगे। सभी थाना प्रभारी भी अपने अपने क्षेत्र में गणमान्य लोगों और अन्य क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक कर कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर बैठक कर रहे हैं। जिन मार्गों से होकर कावड़िए गुजरेंगे उन मार्गों पर पुलिस बल को तैनात किया जाएगा।