23 फरवरी 2023 को ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल और कॉलेज का स्थापना दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया
Special News-विशेष समाचार
By : Nadeem:24/2/23
vहर इक हाथ में इल्म की शम्मा देकर
ज़माने को जीने के अंदाज देना
अन्दाज़ अमरोही* ने कहा
अमरोहा आज दिनांक 23 फरवरी 2023 ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल और ब्रिटिश इंटर कॉलेज का फाउंडर्स डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल और इंटर कॉलेज के संस्थापक शाहनवाज अंदाज़ अमरोही के जन्मदिन को ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल और ब्रिटिश इंटर कॉलेज के फाउंडर्स डे के रूप में हर साल की तरहा इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत रहमत ने नात पढ़कर की फिजा ने गीत गाया और कुछ बच्चों ने डांस और गीत गाए इस अवसर पर इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक शाहनवाज अंदाज ने बच्चों और स्टाफ के साथ मिलकर केक काटा और स्टाफ और बच्चों द्वारा स्कूल के संस्थापक को उपहार दिए गए इस अवसर पर शाहनवाज अंदाज ने कहा कि मेरा जीवन शिक्षा को समर्पित है आगे अपने शायराना अंदाज में इन चार पंक्तियों द्वारा अपने मिशन को पेश किया जो छू जाए धड़कन को वो साज़ देना l
जगा दे जो सबको वो आवाज़ देना l
हर ईक हाथ में इल्म की शम्मा देकर l
ज़माने को जीने के अंदाज देना ll
स्कूल की प्रधानाचार्य फजीलत निशा और और आसिफा नकवी ने समस्त स्टाफ एक दूसरे को आज के दिन की शुभकामनाएं थी और दुआएं दी l कॉलेज के चेयरमैन नुदरत नवाज़ ने फाउंडर शाह नवाज़ अन्दाज़ अमरोहवी को दीर्घायु और स्वस्थ लाभ की दुआएं दी कार्यक्रम का संचालन शाह फज़ल अहमद ने किया इस अवसर पर डॉ रेशमा , फ़ज़ीलत , आसिफा, सहीम , दानिश, अजहर ,अरीबा, ज्योति ,इदरीश ,फहीम रजा ,अफसर ,कायनात ,फातमा ,आनिया ,धनक आदि और सैकड़ों की संख्या में बच्चे उपस्थित रहे