छात्राओं को मिष्ठान वितरण कर मेस्को पब्लिक स्कूल में वर्ष 20 23 में सीबीएसई परीक्षा के शुभारम्भ पर मनाई गई ख़ुशी।
Special News-विशेष समाचार
By : Nadeem:24/02/2023
छात्राओं को मिष्ठान वितरण कर मेस्को पब्लिक स्कूल में वर्ष 20 23 में सीबीएसई परीक्षा के शुभारम्भ पर मनाई गई ख़ुशी।
आज मेस्को पब्लिक स्कूल अमरोहा में सीबीएसई बोर्ड द्वारा सत्र 2022-23 के लिए आयोजित की जा रही परीक्षाओं शुभारम्भ पर प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा बुटटन, प्रबंधक डॉ० अशहर तौसीफ व प्रबन्ध समिति से श्रीमती निगहत जहाँ द्वारा छात्र-छात्राओं को मिष्ठान खिला कर परीक्षा में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी गयी I श्रीमती पूजा बुटटन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की हमे और आप के अभिभावकों को आप लोगो में दृढ़ विश्वास है की आप अपने सभी विषयों में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगे साथ ही प्रधानाचार्या ने अपने सभी अध्यापक गण का धन्यवाद करते हुए कहा की आप बच्चे की अंतर्निहित क्षमता को विकसित करने में बहुत योगदान दे रहे हैं इस के लिए विद्यालय और अभिभावक आपका धन्यवाद करते हैं । श्रीमती निगहत जहाँ ने छात्र-छात्राओं बोर्ड परीक्षा में सफलता की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किI प्रबंधक डॉ० अशहर तौसीफ ने छात्र-छात्राओं को मिष्ठान खिला कर परीक्षा में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के लिए अपने सन्देश देते हुए कहा की हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप बच्चे को यह बताएं कि आप अपने बच्चे पर कितना गर्व महसूस करते हैं, उन्हें विषयों के उत्कृष्ट विकल्पों में दृढ़ता से विश्वास करने के लिए प्रोत्साहित करें। उनकी समझ के स्तर और ज्ञान के अधिग्रहण और युवा नागरिकों के रूप में उनके विकास में उन्होंने जो प्रगति की है, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप उन्हें खुद पर और उनकी क्षमता पर भरोसा करने में मदद करें, विषयों की कृत्रिम सीमाओं से परे उनकी खोज में विश्वास रखें, अंत में हम यही कामना करते हैं आपका बच्चा जीवन के सफर में सफल हो।