शेमरॉक लिटिल किंगडम स्कूल का वार्षिकोत्सव नगर के एम् एच रिसोर्ट में संपन्न हुआ।
Special News-विशेष समाचार
By : Nadeem:24/02/2023
शेमरॉक लिटिल किंगडम स्कूल का वार्षिकोत्सव नगर के एम् एच रिसोर्ट में संपन्न हुआ।
इस मोके पर नन्हे मुन्ने बच्चो ने ज़बरदस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिन्होंने सभी दर्शको का मन मोह लिया।
बच्चो ने अपने कार्यक्रम के ज़रिये मोबाइल फ़ोन के ज़्यादा प्रयोग होने से पैदा होने वाले नुक़्सानो के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सन्देश दिया।
बॉलीवुड थीम पर आधारित फैशन शो में बच्चों को अपने पसंदीदा सेलिब्रिटीज के रूप में देखकर अभिभावक आश्चयषहैकिट रह गए।
मैनेजर डॉ सलीम ज़ैदी ने अपने भाषण में अभिभावकों से बचीं की सही परवरिश करने के लिए कई मूल मन्त्र बताये और सभी का शुक्रिया ऐडा किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ के इस सैनी ने बच्चों के स्ट्रांगलेड विकास के लिए स्वस्थ रहने के सुझाव अभिभावकों को दिए।
कार्यक्रम का सञ्चालन अरीबा नाज़ और सेहबा सियानत ने किया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ सना ज़ैदी , किरण सिंह गोयल , श्रीमती कमलेश सैनी, अभिभावक अदि मौजूद रहे।