आर. दयाल लिटिल एंजेल्स एकेडमी में फेयरवेल पार्टी का आयोजन
Special News-विशेष समाचार
By : Nadeem:24/02/2023
कैल्सा रोड स्थित आर. दयाल लिटिल एंजेल्स एकेडमी के प्रांगण में कक्षा 7 के छात्र-छात्राओं द्वारा अग्रणी कक्षा आठ के छात्र—छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया।
*वह जो जाते हो स्कूल तक,
उन रास्तों से अब जुदा हो जाएंगे।
आज हमारे अज़ीज़,
इस स्कूल से विदा हो जाएंगे।*
इन्हीं पंक्तियों के साथ प्रोग्राम काआगाज़ किया गया।छात्र-छात्राओं ने स्नेह प्रेम को जब प्रस्तुत किया तो आंसू छलक पड़े तो कभी मधुर क्षणों की परिस्थितियों से होठों पर मुस्कुराहट आ गई। छात्राओं के नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
छात्र–छात्राओं ने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
प्रधानाचार्या श्रीमती हर्षिता चौधरी ने कहा — "कक्षा आठ के छात्र-छात्राएं एकाग्र परिश्रम से संकल्पित होकर शिक्षा में अपना, परिवार का और आर दयाल का नाम रोशन करें और उनको भविष्य मे सफल होने की शुभकामनाएं दी।"
विद्यालय के प्रबंधक श्री अजय दयाल जी ने "विद्यार्थीयों के उज्जवल भविष्य की कामना की।"
इस मौके पर विद्यालय का सभी स्टाफ मौजूद रहा।
Special News-विशेष समाचार
AMP Audio Component
"Chalte Chalte Yun Hi Koi" - Mera Karma and Dharma-Song