पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन अमरोहा में शुक्रवार की परेड की सलामी ली
Special News-विशेष समाचार
By : ndeem:24/03/23
पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा पुलिस लाइन अमरोहा में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई, तत्पश्चात पुलिस लाइन में परिवहन शाखा, स्टोर, शास्त्रागार, मेस, पीआरवी वाहन, बन्दी वाहन, डॉग स्कवॉड, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया गया । प्रतिसार निरीक्षक को स्वच्छता संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
आज दिनांक 24.03.2023 को पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री आदित्य लांग्हे द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई गयी एवं अन्य दिशा निर्देश भी दिए । तदोपरान्त महोदय द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं/इकाईयों, एम0टी0 शाखा, शास्त्रागार, क्वार्टर गार्द, भोजनालय, बन्दी वाहन, डॉग स्कवॉड, पीआरवी वाहन आदि का निरीक्षण किया गया । एम0टी0 शाखा के निरीक्षण के दौरान समस्त पुलिस वाहनों के रख-रखाव के विषय में पूछताछ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा ईंधन व वाहनों से संबंधित लॉग बुक सहित अन्य दस्तावेजों का अवलोकन भी किया गया । महोदय द्वारा शास्त्रागार में निरीक्षण के दौरान रखे हुये शस्त्रों की साफ-सफाई आदि निरीक्षण किया गया व उनके संचालन के विषय में जानकारी दी गयी । क्वार्टर गार्ड के निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा सुरक्षा गार्डों की मुस्तैदी का परीक्षण किया गया तथा विषम परिस्थितियों में अपनाये जाने वाले टैक्टिस का अभ्यास भी देखा गया साथ ही प्रतिसार निरीक्षक अमरोहा को सुरक्षा मानकों के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । पुलिस मेस का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया । बैरिकों में साफ-सफाई पर और ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शाखाओं में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी की साथ ही समस्त शाखा प्रभारियों को रिकार्डों का सही ढंग से रख रखाव व साफ-सफाई रखने तथा राजकीय कार्य समय से सम्पादित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।