मंडल आयुक्त मुरादाबाद श्री आंजनेय कुमार सिंह जी द्वारा श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी जी की उपस्थिति में अमरोहा कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया गया
Special News-विशेष समाचार
By : ndeem:31/03/2023
आज आयुक्त मुरादाबाद मंडल श्री आंजनेय कुमार सिंह जी द्वारा जिलाधिकारी श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी जी की उपस्थिति में अमरोहा कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण से पूर्व सर्वप्रथम आयुक्त महोदय जी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया गया ।तत्पश्चात कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया गया जिसमें रिकॉर्ड रूम भूलेख लेखपाल न्यायालय सहायक चकबंदी कार्यालय खनन कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का गंभीरता के साथ निरीक्षण किया । निरीक्षण के अवसर पर सभी अभिलेखों के रखरखाव साफ-सफाई को देखा और अलमारी खुलवा कर पत्रावली यों के संबंध में संबंधित जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया । पटल सहायकों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पत्रावली सत्र वाइज रखी जाए ताकि कोई पत्रावली आवश्यक हो तो तुरंत जानकारी मिल सके । रिकॉर्ड रूम के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा की कितनी पत्रावली सीज की गई हैं क्योंकि की गई हैं इसको एक कमेटी गठित कर आवश्यक कार्यवाही किया जाए । बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो लंबित प्रकरण हैं उनका प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए 2 साल से ज्यादा कोई भी वाद लंबित नहीं रहना चाहिए पुराने वादों का निस्तारण अभियान चलाकर किया जाए । निरीक्षण के अवसर पर अपर जिलाधिकारी भगवान शरण अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री माया शंकर यादव जी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह उप जिलाधिकारी धनोरा हसनपुर नौगांवा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व पटल सहायक मौजूद रहे।