अमरोहा में 4 अप्रैल 2023 को महावीर जयंती पर निकला जुलूस
Special News-विशेष समाचार
By : Nadeem:04/04/2023
महावीर कल्याणक को महावीर जन्म कल्याणक दिवस भी कहा जाता है। भगवान महावीर जैन धर्म के चैबीसवें व अन्तिम तीर्थंकर है। यह त्योहार मार्च व अप्रैल के महीने में आता है और जैन कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह के 13वें ‘सूद’ दिन को ‘वीर तेरस’ के रूप में भी जाना जाता है। महावीर को ‘वर्धमान’ नाम दिया गया था, जिसका अर्थ है ‘‘जो बढ़ता है’’ क्योंकि उनके जन्म के समय राज्य की समृद्धि बढ़ी थी। महावीर स्वामी का जन्म कुंडाग्रमा के राजा सिद्धार्थ, इक्ष्वाकु वंश और रानी त्रिशला के पुत्र के रूप में हुआ था।