जिलाधिकारी ने सभी विभागों को बाढ़ से निपटने का दिया आवश्यक दिशा निर्देश
Special News-विशेष समाचार
By : Nadeem:18/04/2023
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी जी की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ से पूर्व की जाने वाली तैयारियों हेतु बाढ़ स्टेयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई । जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बाढ़ से संबंधित सभी अधिकारियों से एक-एक करके जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग बाढ़ से निपटने की तैयारियां शुरू कर दें। सभी विभाग एक कार्ययोजना बना लें । कहा कि बाढ़ राहत केंद्रों में अव्यवस्था न रहे इसके लिए पहले से ही तैयारी रखी जाए। बाढ़ चौकियों, शरणास्थल की व्यवस्था पहले से कर लें। नावों का चिह्नांकन कर पर्याप्त व्यवस्था कर लिया जाए। नाविकों का नाम और पता मोबाइल नंबर रखे जाएं । बाढ़ के समय में राशन, भोजन की व्यवस्था के लिए जिला पूर्ति अधिकारी पर्याप्त मात्रा में राशन, डीजल पेट्रोल , गैस आदि की व्यवस्था कर लें। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के टीकाकरण , चारे की व्यवस्था कर लिया जाय, भूसे की व्यवस्था हेतु टेंडर आदि कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम स्थापित कर उसके फोन नंबर का प्रभावी ढंग से प्रचार प्रसार किया जाए।
रेड जोन में आने वाले क्षेत्रों पर बाढ़ से निपटने के लिए विशेष तौर पर कार्य किया जाए। चेतावनी तंत्र को विकसित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ चौकी की स्थापना कर वहां की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद अमरोहा में तिगरी स्टोर दया वाली स्टोर मैहरपुर स्टोर पर बाढ़ चौकी की स्थापना चली जाए इन स्थानों पर वायरलेस सेट की उपलब्धता भी बढ़काल में रहती है यह भी व्यवस्था कर लिया जाए और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दिया जाए। संबंधित नगर पालिका द्वारा पेयजल व्यवस्था एवं टंकियों की साफ-सफाई की व्यवस्था का कार्य करा लिया जाए तथा प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल एवं इंडिया मार्क हैंडपंप चालू हालत में रखे जाएं । जिला कृषि अधिकारी बाढ़ काल में कृषि की सुरक्षावाली फसलों को रोगों से बचाने के लिए समुचित मात्रा में दवा आदि की व्यवस्था कर ली जाए ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी वर्षा काल की स्थित में प्रभावित क्षेत्र में दवाएं विशेष कर जीवन रक्षक घोल इलेक्ट्रॉल आदि की समुचित मात्रा में व्यवस्था करने की कार्यवाही कर ले । बाढ़ की स्थिति में कार्यालयों अस्पतालों कालोनियों पर बिजली की आपूर्ति व्यवस्था की जाए । जिन क्षेत्रों में वर्षा का पानी भर जाता है वहां पर बिजली न होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसके लिए आवश्यक तैयारियां कर लिया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि नाव की व्यवस्था बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ऊंचे स्थानों पर ले जाने हेतु की जाती है तिगरी ब्रिज घाट के किनारे आदि स्थानों पर नाव के गोताखोरों की सूची बना ली जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर नाव को प्रयोग में लाया जा सके ।
इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व भगवान शरण ,ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह क्षेत्रा धिकारी एसडीएम नौगवां हसनपुर व तहसीलदार अमरोहा अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड सिंचाई पी डब्लू डी ,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।