क्षेत्राधिकारी यू0पी0-112 अमरोहा द्वारा समस्त पीआरवी कर्मियों को दिशा-निर्देश
Special News-विशेष समाचार
By : Asjad Siddiqui :19/9/2023
क्षेत्राधिकारी यू0पी0-112 अमरोहा द्वारा जनपद में संचालित दो पहिया/चार पहिया पीआरवी वाहनों पर नियुक्त समस्त पुलिस बल को जिला नियंत्रण कक्ष अमरोहा में आरटी सैट के माध्यम से निम्न निर्देश निर्गत किये गये
पीआरवी पर नियुक्त कर्मी अपनी पीआरवी को ऐसे स्थान पर खड़ा करे जहां से आम जनमानस को पीआरवी स्पष्ट रूप से दिखाई दे तथा पुलिस की उपस्थिति का एहसास हो सके ।
जनपद मे संचालित महिला पीआरवी, रात्रि के समय नौकरी अथवा कार्य करने वाली महिला अकेली दिखाई दे तो उसके घर तक एस्कोर्ट करते उसके घर तक पहुँचाना सुनिशचित करें ।
यदि कही कोई घटना होती है तो पीआरवी कर्मी उस घटना स्थल को बिना छेडछाड के क्राईम सीन प्रोटेक्शन किट के माध्यम से सुरक्षित रखेंगे जिसे साक्ष्य से कोई छेडछाड न हो सके ।
सभी पीआरवी कर्मी अपनी पीआरवी में दंगा नियंत्रण एवं फस्ट एड किट अनिवार्य रूप से रखेंगे ।
पीआरवी वाहनों की साफ-सफाई नियमित रूप से करें तथा पीआरवी में कोई खराबी आती है तो तत्काल उसे ठीक कराये । पीआरवी वाहनों की बीकन लाईट एवं हूटर सही दशा में होने चाहिए
पीआरवी कर्मियों के पास टार्च, सीटी इत्यादि उपकरण अनिवार्य रूप से होने चाहिए ।
पीआरवी कर्मी कॉलर को कम से कम समय में सहायता पहुँचाये ।
उत्कोच मांगने/लेने की कोई शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए ।
पीआरवी कर्मी जनपद का रेस्पान्स टाइम बनाये रखने हेतु इवेंट पर त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।
क्षेत्राधिकारी यू0पी0-112 द्वारा सभी पीआरवी कर्मियों को उपरोक्त दिशा निर्देशों का कडाई से पालन करते हुए समयानुसार इवेंट पर पहुँचकर प्राप्त सूचना का नियमानुसार निस्तारण करते हुए अनुपालन सुनिश्चित करेंगे ।