Dignostic Centre
AMP Audio Component
"Chalte Chalte Yun Hi Koi" - Mera Karma and Dharma-Song
मुस्लिम कमेटी अमरोहा के तत्वाधान में मनाई जा रही जश्ने ईद मिलाद उन्नबी सलo की 17 रोज़ा तक़रीबात का दूसरा प्रोग्राम जलसा ए सीरते पाक अफगानान स्थित मस्जिद मद्दू शाह में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता पैश इमाम कारी मौहम्मद आमिर साहब व संचालन हाजी खुरशीद अनवर ने किया।
जलसे का आगाज़ हाफिज शमीम अमरोही ने तिलावते कलामे रब्बानी से किया तथा मौलाना साद अमरोहवी,ज़ुबैर इब्ने सैफी, हाफ़िज़ शमीम अमरोहवी, कारी, हाफ़िज़ अनस मिर्ज़ा ने बारगाहे रिसालत में नात शरीफ़ पेश करने की सआदत हासिल की।
मुख्य अतिथि मुफ्ती सैयद मौहम्मद सालिम साहब ने सीरते पाक पर तकरीर करते हुए कहा कि हदीस शरीफ में रसूले अकरम की मोहब्बत को ईमान का ज़रूरी हिस्सा बताया गया है। बुखारी शरीफ व मुस्लिम शरीफ की बहुत मशहूर हदीस है: “तुम में से कोई ईमान में उस वक्त तक कामिल नहीं हो सकता जब तक कि मेरी मोहब्बत उसके दिल में उसके बाप, बेटे , बीवी,तमाम दुनिया और तमाम इंसानों से बढ़कर सच्ची न हो जाए।' कुरआने पाक की आयत और हदीसे मुबारका से साफ तौर पर जाहिर होता है कि मोहब्बतें रसूल ईमान का जरूरी हिस्सा है।
सहाबी-ए-रसूल के दिलों में अल्लाह और उसके रसूले करीम की मोहब्बत अपनी आखिरी मंजिल तक पहुंची हुई थी। जिसके जरिए मोहब्बत भाईचारे की तालीम आज भी पूरी दुनिया को मिल रही है। मगर हमारा हाल क्या है? इस पर गौर करें कि क्या हम अल्लाह के इनामात पाने के हक़दार हैं? क्या हमारी मोहब्बत व ईमान सही मायनों में सच्चा है? हम कहां तक सच्ची पैरवी कर रहे हैं? हमें अपने किरदार में अपनी मोहब्बत का जायज़ा लेने की ज़रूरत है।
मुल्क ओ मिल्लत की तरक्की व खुशहाली की दुआ के बाद जलसा ख़त्म हुआ।
इस अवसर पर मुस्लिम कमेटी के सदर सरताज आलम मंसूरी,हाजी खुरशीद अनवर, हबीब अहमद एडवोकेट, मंसूर अहमद सिद्दीकी एडवोकेट,हाजी अब्दुल क़ययूम राईनी, क़मर नक़वी,हाजी अली इनाम रिज़वी, फ़ज़ले चौधरी , साहिल फारूकी,माजिद मलिक, अनस सिद्दिकी, मोहसिन उददीन, शहजाद इशाक,दिलशाद खां ,मूवीज, ज़हीर अहमद, शमीम अहमद, इकराम अहमद, मुनव्वर अली,खुशीद भाई, गुड्डू भाई,ज़फ़र अंसारी आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम संयोजक शफीक अहमद गामा ने हाज़रीन का शुक्रिया अदा किया।
"मुस्लिम कमेटी अमरोहा के तत्वाधान में तकरीबात जश्ने ईद मिलादुन्नबी का चौथा कार्यक्रम तकरीरी मुकाबला व होनहार तालिबे इलमों को एवार्ड्स वितरण दिनांक 20.09.2023 ए के के इंटर कॉलेज अमरोहा में प्रात: 10 बजे से होगा "
"Chalte Chalte Yun Hi Koi" - Mera Karma and Dharma-Song