Special News-विशेष समाचार
AMP Audio Component
"Chalte Chalte Yun Hi Koi" - Mera Karma and Dharma-Song
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में तहसील हसनपुर के मैथिली गार्डेन में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सामान्य निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारी /सुपरवाइजर का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिला अधिकारी ने उपस्थित सभी बी एल ओ व सुपरवाइजर को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी चुनाव में हो मतदाता सूची साफ सुथरी सत्य होनी चाहिए उसमें यदि कोई गलती नहीं होगी तो निर्वाचन बहुत ही सरल तरीके से संपन्न कराया जा सकता है। निर्वाचक नामावली गलत होने पर निर्वाचन में अनेक तरह के झगड़ा और वाद विवाद होने के संभावना रहती है इसलिए मतदाता सूची को पूरी तरह से साफ सुथरी बनाया जाए । 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले व कर चुके कोई भी मतदाता का वोट बनने से छूटना नहीं चाहिए यह विशेष ध्यान दें। आप लोग घर-घर जाकर पात्र लोगों के अभियान चलाकर वोट बनाएं यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में सम्मिलित करने से छूट न जाए और कोई भी अपात्र व्यक्ति भी मतदाता सूची में सम्मिलित ना हो सके यह ध्यान देना होगा । कहा कि किसी के भी दबाव में नहीं आना है आप लोग निर्वाचन आयोग की मशीनरी है पूरी तरह से निर्भीकता के साथ साफ सुथरी मतदाता सूची तैयार करने के लिए सजक होकर कार्य करें। कहा की सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से पता होनी चाहिए लॉगिन आईडी के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए कौन सा फार्म किसके लिए प्रयोग किया जाएगा इसकी भली भांति जानकारी होनी चाहिए और लोगों को भी इसके बारे में बताना भी होगा । कहा की वोट बनाने की कुछ महत्वपूर्ण तिथियां हैं जिनमे 4 नवंबर 2023 5 नवंबर 2023 25 नवंबर 2023 26 नवंबर 2023 2 दिसंबर 2023 एवं 3 दिसम्बर 2023 है इनमें अधिक से अधिक लोगों के फार्म प्राप्त कर वोट बनाने का कार्य किया जाए। जो व्यक्ति 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष के हो गए हैं अथवा हो रहे हैं उनका चिन्हाकन कर जीकरण कराया जाए। कहा की फॉर्म भरते समय मतदाता से उसका मोबाइल नंबर अवश्य भरवाया जाए ताकि मतदाता इपिक डाउनलोड कर सकें आगे। मतदाता सूची में मृतक शिफ्टेड डेमोग्राफिकल सिमिलर एंट्रीज और फोटो सिमिलर एंट्रीज का नियमानुसार नाम अपमार्जित करवाने की कार्यवाही की जाए । निर्धारित पुनरीक्षण कार्यक्रम में 27 10 2023 दिन शुक्रवार को एकीकृत आलेख निर्वाचन नामावलियों का आलेख प्रकाशन, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 27 10 2023 से 9 दिसंबर 2023 तक रहेगी ,दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26 12 2023 तक किया जाएगा निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जाएगा ।
इस अवसर पर अपर उप जिला अधिकारी सुरेंद्र सिंह उप जिला अधिकारी हसनपुर तहसीलदार हसनपुर नायब तहसीलदार हसनपुर सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षण में प्रतिभाग किए हुए बी एल ओ व सुपरवाइजर मौजूद रहे।
"Chalte Chalte Yun Hi Koi" - Mera Karma and Dharma-Song